पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 10 /12/ 2023 दिन रविवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा, उपप्राचार्य सूश्री सिम्पल रजक एवं महाविद्यालय डायरेक्टर श्री विनोद कुमार बंसल जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रणेता पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि “सभी मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुए हैं और सम्मान और अधिकारों में समान है”।
श्री विनोद कुमार बंसल जी ने मानवाधिकार के मूलभूत उद्देश्य मानव अधिकारों की संस्कृति का निर्माण करना और लोकतांत्रिक समाज का विकास करना है जो प्रत्येक व्यक्ति और समूहों को अहिंसक एवं सौहार्दपूर्ण तारीकों का उपयोग करते हुए उनके भेदों एवं विवादों का समाधान करने में सक्षम बनाएं।
मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र विजयवार द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त प्राध्यापकगण श्री शिवरात्रि साहू,भरत बंजारे, अनुभव साहू,यशोदा शान्ते, तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े, रजनी साहू,राजनंदिनी साहू,स्नेहलता कश्यप, सतीश महंत, मनीष साहू,दीपक चन्द्रा,गोकुल साहू,पुष्कर दिनकर,तेरस दिनकर ,माखन लाल कश्यप तथा रासेयो के स्वयंसेवक राजकुमार बर्मन, राहुल बर्मन,प्रितेश कुर्रे, राजारजक, आरती कुर्रे, अर्जुन चन्द्रा, प्रयांसा बनाफर,आदित्य खूंटे ने सहभागिता निभायी।