पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 24 /09/ 2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 24 /09/ 2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा, उपप्राचार्य सूश्री सिम्पल रजक एवं महाविद्यालय डायरेक्टर श्री विनोद कुमार बंसल जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रणेता पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि रासेयो के द्वारा छात्रों का सम्पूर्ण वयक्तित्व का विकास होता है।महाविद्यालय की उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक ने कहा कि एनएसएस के आदर्शों को जीवन में शामिल कर जीवन को एक सही दिशा दिया जा सकता है ।पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री पुष्कर दिनकर ने अपने संबोधन में कहा की

जीवन को सफल बनाना है तो समय का प्रबंधन बहुत जरुरी है।श्री तेरस दिनकर सर ने कहा NSS हमारे जीवन को संयमित करता है।
श्री विनोद कुमार बंसल जी ने कहा कि NSS सामाजिक नियंत्रण का प्रमुख साधन है।
रासेयो दिवस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र विजयवार द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त प्राध्यापकगण श्री शिवरात्रि साहू,भरत बंजारे, अनुभव साहू,यशोदा शान्ते, तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े, रजनी साहू,राजनंदिनी साहू,स्नेहलता कश्यप, सतीश महंत, मनीष साहू,दीपक चन्द्रा,गोकुल साहू तथा रासेयो के स्वयंसेवक प्रितेश, राजारजक, आरती कुर्रे, अर्जुन चन्द्रा ने सहभागिता निभायी।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]