पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ तथा राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति 15 अगस्त को आजादी का 77वां स्वतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी तथा संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी, प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी, उप- प्राचार्या सुश्री सिम्पल रजक समस्त शिक्षकगण व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी द्वारा वीर शहीदों को याद करते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का दिन है। हर भारतीय नागरिक के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है क्योंकि इसी दिन हमारे देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से मुक्ति मिली थी।
भारत भले ही विविधताओं से भरा देश हो, विभिन्न राज्यों में अलग-अलग भाषाओं, जातियों, धर्मों और वेश- भूषाओं वाले लोग रहते हों, सबका रहन-सहन अलग हो, लेकिन स्वतंत्रता दिवस का दिन सबके लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है।
संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी ने सभी छात्र- छात्राओं को आजादी के महत्व तथा उनके कर्तव्य को बताया। कार्यक्रम के इस बेला में प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी तथा उप- प्राचार्या सुश्री सिम्पल रजक जी ने भी बच्चो के ध्यान को केंद्रित करके रखा।
आजादी के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षार्थियों द्वारा बेहद खूबसूरत कविता, भाषण, नृत्य व संगीत जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसके के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी तथा वीर शाहिदो को याद किया गया।