पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के विद्यार्थियो द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय खेल खेलने के लिए दिनांक 25 जनवरी से 30 जनवरी तक मेघालय जाने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्रा सरला कुमारी, तुलेश्वरी तथा संगणक विभाग से आरती साहू का चयन हुआ। सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार साहू द्वारा इन खिलाड़ियों को 11 जनवरी 2023 को पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर लेकर गए थे। जहा इनके द्वारा राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ। इनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय के लिए हो गया जिसके लिए इन्हें मेघालय जाकर अपनी प्रतिस्पर्धा को दिखाने का मौका प्राप्त हुआ। यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आफ मेघालय में ओडिशा राज्य के खिलाड़ी के साथ खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय के खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।