पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को “राष्ट्रीय सेवा योजना का 53 वां स्थापना दिवस” मनाया गया। श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़, डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ ,सुश्री सिंपल रजक उपप्राचार्य के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा सभी प्राध्यापकगणों का स्वागत एन.एस.एस. बैच एवं पुष्पगुच्छ से किया गया ।
डॉ. राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर देश को आगे बढ़ा सकते हैं ।महाविद्यालय के संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल ने कहा की स्वयंसेवक द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर निस्वार्थ भावना से कार्य किया जाता है जिससे समाज आगे बढ़ता है ।सुश्री सिंपल रजक महाविद्यालय के उपप्राचार्य ने कहा कि स्वयंसेवक व्यक्तित्व का विकास कर समाज में एक अलग पहचान बना सकते हैं ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र कुमार विजयवार ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुरक्षित रख सकते हैं ।कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजेंद्र कुमार विजयवार एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी रजनी साहू ने किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण सुश्री राजनंदनी साहू , स्वेता कश्यप, शिवरात्रि साहू, अखेन्द्र जांगड़े ,भरत बंजारे, मनीष साहू, तरुण टंडन, सुश्री यशोदा शान्ते, सुश्री मधु साहू, सुश्री बबीता मधुकर, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं विशेष योगदान रहा।