शहीद दिवस का आयोजन
राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 23/03/ 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद बंसल जी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा जी तथा संस्था के समस्त सम्मानित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवं भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पण किया गया
मंच संचालन बीएड फर्स्ट ईयर रितेश कुमार देवांगन के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के संचालक श्री वी.के बंसल जी ने शहीद दिवस के अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त किए जिसमें उन्होंने बताया कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ने सन 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस बात पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बीएड शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शहीद भगत सिंह के विचारों पर भाषण गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें बी. एड प्रथम वर्ष के छात्र रितेश पटेल द्वारा शहीद दिवस पर विशेष प्रस्तुति देकर देश की आजादी में उनकी भागीदारी एवं भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के विचारों उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम का समापन शिक्षा विभाग सहायक प्राध्यापक सूश्री धनेश्वरी कुर्रे जी के द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।