पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 04/02/2022 को विश्व कैंसर दिवस जूम मीटिंग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया ।

-


पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 04/02/2022 को विश्व कैंसर दिवस जूम मीटिंग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी, संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा जी ,समस्त शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार पटेल जी (फिजियोथैरेपिस्ट ,कोरबा मेडिकल कॉलेज (छ.ग)) एवं डॉ. किरण लहरे (फिजियोथैरेपिस्ट, कोरबा मेडिकल कॉलेज) , मुख्य वक्ता थे। डॉक्टर पवन कुमार जी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कैंसर जैसे – खतरनाक बीमारी लगभग 100 से ज्‍यादा प्रकार के होते हैं। इनमें सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, किडनी कैंसर होते हैं साथ ही उन्होंने इनके शुरुआती लक्षण एवं इनके कारण भी बताएं एवं शुरुआत में ही डॉक्टर से सलाह एवं परामर्श लेने की सलाह दी। डॉ किरण लहरे जी ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए महिलाओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की कैंसर जैसे- स्तन कैंसर, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल और थायराइड कैंसर ,आदि के लक्षण एवं उनके कारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल जी एवं श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी ने कहा की , अगर हमारी आज की पीढ़ी इस रोग से जागरूक होगी, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस रोग से मुक्त हो सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा जी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, धूम्रपान तंबाकू एवं नशे की विभिन्न पदार्थों से पूर्णता दूरी बनाए रखें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में पदस्थ सुश्री राम कुमारी भारद्वाज (राजनीति विज्ञान विभाग सहा.प्रा.)के द्वारा किया गया।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]