पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्णन शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 12 /01/2022 को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संचालक श्री वी .के .अग्रवाल एवं श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवा नींव के पत्थर के समान होते हैं एक युवा को अपने विकास के साथ राष्ट्र के विकास मे भी सहयोग देना अपना कर्तव्य समझना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा जी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र के निर्माण के लिए सक्षम और सशक्त होना चाहिए, जिससे राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो सके इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राजेंद्र विजयवार ने किया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए
सतीश बंजारे, महेंद्र कुमार देवांगन, ललित कुमार देवांगन, कमलेश एवं अजय निराला l