पेड़ पौधे होते है कार्बन सिंक : प्रो. लोकनाथ साहू
शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में वनस्पति कार्यशाला का आयोजन
जांजगीर चांपा अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के वनस्पति विभाग द्वारा इन दिनों लगातार महाविद्यालय परिसर पर वृक्षारोपण कार्य और पहले से उगे हुए पौधे का भी संरक्षण कार्य किया जा रहा है वृक्षारोपण का संपूर्ण कार्य वनस्पति शास्त्र के परियोजना कार्य के तहत किया जा रहा है। पेड़ पौधे वैश्विक तापमान, ग्रीन हाउस प्रभाव, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसे गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं लेकिन वर्तमान परिदृश्य में पेड़ पौधों के अंधाधुंध कटाई साथ ही साथ प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुन दोहन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती हुई मात्रा से वैश्विक तापमान एवं ग्रीन हाउस जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है
इन समस्याओं को देखते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के वनस्पति विभाग द्वारा वृक्षारोपण का एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 30 विभिन्न प्रकार के पौधों के वृक्षारोपण किया जा रहा है। क्योंकि पेड़ पौधे कार्बन सिंक होते हैं जो कार्बन की बड़ी मात्रा का उपयोग कर पर्यावरण को संतुलित करते हैं कार्बन सिंक का मतलब वातावरण में उत्पन्न कार्बन को अवशोषित कर अपने अंदर स्टोर करना होता है पौधे इस कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं और अपना भोज्य पदार्थ का निर्माण करते हैं जितना ज्यादा हम वृक्षारोपण करेंगे उतना ही अधिक कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में संतुलित रहेगा l वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की संतुलित मात्रा होने से ग्लोबल वार्मिंग ग्रीन हाउस प्रभाव एवं प्रदूषण संबंधित समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है बस जरूरत है एक कदम वृक्ष की ओर…
इस कार्यक्रम में प्राचार्य बी.के पटेल, प्रो. लोकनाथ साहू ,प्रो.महेन्द्रा महिलांगे, राकेश साहू ,हिमांशी धीवर, शाहिद खान, जाहिर खान, निशा कश्यप, साधन,कश्यप, अन्नू कर्ष,दुरेगेसल,दुर्गेश,लक्ष्मी साहू,गौरव,नागेश्वर, विक्की ,वैलिश, सौरभ, आदि छात्र छात्रएं उपस्थित एवं सभी मवविद्यालयिन अधिकारी शामिल हुये।