दिनांक 28/12/2021 को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दोपहर 1 बजे किया गया। जिसका विषय रिसर्च मेथाडोलॉजी क्वांटिटी एंड टेक्निक्स था।
जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. ध्रुव कुमार दीक्षित( केशरवानी कॉलेज जबलपुर म. प्र. में समाजशास्त्र के प्रोफेसर हैं) जिन्होंने कहा कि अनुसंधान दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ज्ञान प्राप्ति में बढ़ोतरी करता है। डॉ. सुधीर शर्मा (कल्याण कॉलेज भिलाई छ.ग ,में हिंदी के प्रोफेसर हैं), ने रिसर्च पेपर लिखने एवं पब्लिश करने के बारे मेंं विस्तृत जानकारी प्रदान किया। डॉ. ममता रानी (डी. ए. वी. कॉलेज अबोहर पंजाब में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक) ने रिसर्च के स्टेप एवं डाटा कलेक्शन डाटा के टाइप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, तथा डॉ. ऋचा यादव (सी .वी .रमन यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र की प्रोफेसर हैं )जिन्होंने साक्षात्कार के उद्देश्य एवं प्रकारों के बारे में विस्तृत वर्णन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संचालक आदरणीय विनोद कुमार अग्रवाल जी ने वर्तमान में अनुसंधान की उपयोगिता के बारे में बताया ,आदरणीया संचालक अन्नपूर्णा बंसल जी ने कहा कि समाज में अनुसंधान से उत्तरोत्तर विकास संभव है, प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा जी ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया,कार्यक्रम का संचालन सुश्री रामकुमारी भारद्वाज( सहा.प्राध्यापक) ने किया ,जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित थे।