*”world computer literacy day

-

जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़ में दिनांक 02/12/2023 को world computer literacy day मनाया गया। इस साल 2023 की थीम है परिवर्तनशील विश्व के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना: टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण करना। है।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री अनुभव साहू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल, डा. राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक जी थे।
अनुभव साहू के द्वारा बताया गया की विश्व कंप्यूटर जागरूकता दिवस लोगो को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए मनाया जाता है जो 2 दिसंबर 2001 से NIIT द्वारा शुरुवात किया गया ।

सहायक प्राध्यापक श्री राजेंद्र विजयवार द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन में प्रतिदिन प्रयोग हो रहा है इसे सभी उम्र के लोगो को शिक्षित करना अनिवार्य है
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त प्राध्यापकगण तेरस दिनकर, भरत बंजारे, अनुभव साहू,यशोदा शान्ते, तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े, रजनी साहू,राजनंदिनी साहू, स्नेहलता कश्यप, सतीश महंत, मनीष साहू,दीपक चन्द्रा,गोकुल साहू , धनेश्वरी कुर्रे सभी महाविद्यालय परिवार उपस्थित थें

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]