जेएलएन महाविद्यालय और राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के तत्वाधान में दिनांक 01/12/2023 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस साल 2023 की थीम है Let Communities Lead है।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री भरत बंजारे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल, डा. राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक जी थे।
भरत सर के द्वारा बताया गया कि
एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। रोग रोकथाम एवं निवारण केंद्र द्वारा एड्स के संभावित लक्षण बताये गए हैं।
एड्स एक महामारी बीमारी है।। – डॉ राजेश शर्मा
सहायक प्राध्यापक श्री अखेंद्र जांगड़े द्वारा बताया गया कि
एड्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इतना दुष्प्रभावित कर देता है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम या इसका उपचार करना आवश्यक हो जाता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त प्राध्यापकगण शिवरात्रि साहू, तेरस दिनकर, भरत बंजारे, अनुभव साहू,यशोदा शान्ते, तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े, रजनी साहू,राजनंदिनी साहू, स्नेहलता कश्यप, सतीश महंत, मनीष साहू,दीपक चन्द्रा,गोकुल साहू बबीता मधुकर, धनेश्वरी कुर्रे सभी महाविद्यालय परिवार उपस्थित थें।