पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ में मेरी माटी मेरा देश का किया गया आयोजन

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा आज दिनांक 19/08/ 23 को ” मेरी माटी मेरा देश “अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें शिक्षकगणों का भरपूर योगदान रहा।
इस अभियान के माध्यम से महाविद्यालय के शिक्षकगण बच्चों को यह प्रेरणा दिए कि ” माटी हमारी जननी है” और इसमें उगे पेड़ पौधे किसी देव से कम नहीं जो हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं।
अतः हमारे द्वारा अज्ञानता वश आय दिन वृक्षों की कटाई से प्राकृतिक संसाधन का जो क्षरण हो रहा है उसकी आपूर्ति क लिए हमारे महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षकगणों के द्वारा वृक्षारोपण किया,तथा लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया।


इस अभियान में सहभागिता निभा रहे महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ राजेश शर्मा एवं महाविद्यालय की उप प्राचार्या सुश्री सिंपल रजक मैडम द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।साथ ही महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र विजयवार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण श्री पुष्कर दिनकर , शिवरात्रि साहू,सतीश महंत, अनुभव साहू ,यशोदा शांते, राजनंदनी साहू,तरुण टंडन, भरत लाल बंजारे,स्नेह लता कश्यप ,रजनी साहू, तेरस दिनकर उपस्थित रहे। महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा इस अभियान की सराहना की गई । और इस संदेश ” हमारी माटी हमारा देश”को लोगों तक पहुंचाने की बात कहीं ।
इस अभियान के अंत में “वृक्ष काटे नहीं अपितु वृक्ष लगाए ” नारा के साथ इस अभियान का समापन किया गया।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]