पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में “Validatory function on Web design and social media management ” का हुआ समापन ।

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में “Validatory function on Web design and social media management ” का हुआ समापन ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में 06 जनवरी से 23 जनवरी 2023 तक 15 दिवसीय ” वेब डिजाइन एंड सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर वैल्यू एडेड कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया, जिसका समापन 23 जनवरी दिन सोमवार को हुआ।
इस कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं सुश्री सिंपल रजक उप प्राचार्य राधा कृष्ण शिक्षा समिति ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अनुभव साहू सहायक प्राध्यापक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ ने वेब डिजाइन एंड सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर जानकारी प्रदान किया।
जिसमें वेब डेवलपमेंट के लिए front End व Back End के लिए आवश्यक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताया। जावास्क्रिप्ट के महत्वपूर्ण विशेषताओं को बताते हुए कहा कि इससे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में traffic की problem का solution हो गया।
इंटरनेट कनेक्शन में सर्वर साइड प्रोग्रामिंग व क्लाइंट साइड प्रोग्रामिंग पर भी अपने ज्ञान को बांटा।
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि आज के इस युग में प्रत्येक विद्यार्थी को कंप्यूटर की जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि सभी इस युग में इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिवरात्रि साहू ,भरत बंजारे ,यशोदा शान्ते, राजेंद्र कुमार विजयवार, राजनंदनी साहू, स्नेह लता कश्यप ,मनीष साहू,तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े ,सुश्री बबीता मधुकर ,रागिनी कुर्रे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

 

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]