पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में “VAC ON FAINANCE LEARNING AND STOCK MARKETING PROGRAM” का हुआ समापन

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में 4 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक 15 दिवसीय ” फाइनेंस लर्निंग एंड स्टॉक मार्केटिंग प्रोग्राम ” का आयोजन किया गया, जिसका समापन 20 जनवरी दिन शुक्रवार को हुआ।

इस कार्यक्रम में डॉ. ऋत्विज तिवारी प्राचार्य राधाकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय एवं सुश्री सिंपल रजक उप प्राचार्य राधा कृष्ण शिक्षा समिति ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ. ऋत्विज तिवारी प्राचार्य राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ ने स्टॉक मार्केट के बारे में विभिन्न में जानकारी प्रदान किया।
स्टॉक मार्केट में जुड़ने के लिए उन्होंने डिमैट अकाउंट कैसे खोला जाए उसकी जानकारी देते हुए कहा कि zerodha, ajenda कंपनियां डिमैट अकाउंट खोलती हैं। शेयर मार्केट में ₹1000 में अकॉउंट खुल जाता है, जिसे मेन बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है ।उन्होंने कहा कि मेन अकाउंट से ही डीमेट अकाउंट डालना होता है ।
शेयर स्टॉक कई प्रकार के होते हैं जिसमे,Entraday में प्रतिदिन
बाय एवं सेल कर सकते हैं। उन्होंने शेयर मार्केट के सावधानियों के बारे में बताया कि शेयर मार्केट में अनुशासन बहुत जरूरी है।अनुशासन एवं जानकारी से ही शेयर मार्केट से लाभ कमाया जा सकता है ।शेयर मार्केट प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है।तथा सुश्री सिम्पल रजक ने मनी मैनेजमेंट के बारे विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिवरात्रि साहू ,भरत बंजारे ,यशोदा शान्ते, राजेंद्र कुमार विजयवार, राजनंदनी साहू, स्नेह लता कश्यप ,मनीष साहू,तरुण टंडन, अखेन्द्र जांगड़े ,सुश्री बबीता मधुकर ,रागिनी कुर्रे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]