पं जे एल एन महाविद्यालय में शिक्षकों का एक दिवसीय कंप्यूटर एप्लीकेशन का अभिमुखीकरण किया गया
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 19/01/2023 को एक दिवसीय कंप्यूटर एप्लीकेशन अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों को डॉक्यूमेंट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री सतीश महंत ने एम. एस. एक्सेल में Sort, फिल्टर, जोड़ने के तरीके को बताया गया। एक्सेल में -ऑटो फिट कॉलम विड्थ, सॉर्ट, फिल्टर, जोड़ना, घटाना, ऑटो सम, हफ़्तों के नामों, महिनो के नामों इत्यादि को बताया गया। इस दिवसीय कंप्यूटर एप्लीकेशन अभिमुखीकरण में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण राजेंद्र कुमार विजयवार, अखेन्द्र जांगड़े, रागिनी कुर्रे, भरत बंजारे, यशोदा शान्ते, सतीश महंत, अनुभव साहू, मनीष साहू ,स्नेहलता कश्यप ,राजनंदनी साहू एवं शिवरात्रि साहू सम्मिलित हुए।
पं जे एल एन महाविद्यालय में शिक्षकों का एक दिवसीय कंप्यूटर एप्लीकेशन का अभिमुखीकरण किया गया
-
[ays_slider id=1]