पं जेएलएन एवं आर के एस एस महाविद्यालय नवागढ़ में Working model exhibition का किया गया आयोजन

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ व राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ” Working Model Exibition ” का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक के लिए श्री भुनेश्वर प्रसाद केसरवानी और नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ व वाजिद खान थे।
इस मॉडल प्रदर्शनी में दोनों महाविद्यालय के छात्रों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन पूर्ण रूप से किया तथा सभी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अपने विभाग को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थी संगणक विभाग से संतोष, अंजली साहू, सौरभ, प्रवीण ,पूनम ,श्रद्धा ,कृष्णा ,विकास , नंदनी ,प्रगति, गोवर्धन ,गौरव थे। विज्ञान विभाग से रिया यादव ,रागिनी साहू, तृप्ति साहू, दुर्गेश नंदिनी, नीलम साहू, नवीन, हंसराज, दुर्गेश नंदिनी, रोशनी, नंदनी साहू, कंचन वर्मा, सीमा, लखेश्वरी कश्यप ,कविता साहू ,अंकिता साहू, पुष्पा साहू, पूजा लहरें, कुलेश्वरी, सरला कुमारी थे। कला संकाय से नवीन साहू, कंचन, सत्यनारायण, रोहन थे। शिक्षा विभाग से हेमलता सोनवानी, विजयलक्ष्मी, योगेश जयसवाल, दीपा कश्यप, कलाबाई, बिंदेश्वरी, नंदिनी, पुरुषोत्तम कश्यप, रेशमा खुटे, सुशीला कश्यप, संजय कश्यप, कुंती इत्यादि छात्रों ने भाग लिया।
उपरोक्त छात्रों ने विभिन्न मॉडल जैसे- संगणक विभाग से टाइप्स आफ नेटवर्क टोपोलॉजी, कंप्यूटर सिस्टम, 3D होलोग्राम, कंप्यूटर नेटवर्क, प्रोजेक्टर, वर्किंग रोबोट, वर्किंग स्पाइडर, विज्ञान विभाग से circulartory system of human body, part of human body, plant cell, types of angle, types of monitor and quiz board, electronic charkha, lungs working model, कला विभाग से वाटर हार्वेस्टिंग पवन चक्की से विद्युत उत्पादन तथा शिक्षा विभाग से पाचन तंत्र वाटर, फिल्टर मैजिक स्केल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्टडी लैंप इत्यादि बनाया।
महाविद्यालय के सभी छात्रों द्वारा बनाया गया मॉडल उत्कृष्ट श्रेणी का था। जो कनिष्ट छात्रों के लिए प्रेरणादायक था।
एक दिवसीय प्रदर्शनी में महाविद्यालय के उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक व सभी प्राध्यापक गण श्री राजेंद्र विजयवार, मनीष कुमार साहू भरत लाल बंजारे बंजारे अनुभव साहू शिवरात्रि साहू तरुण टंडन यशोदा शांति स्नेह लता कश्यप रागनी कुर्रे राजनंदिनी साहू बबीता मधुकर धनेश्वरी कुर्रे इत्यादि उपस्थित थे।

 

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]