पं. जे.एल.एन. महाविद्यालय द्वारा कीरित गौठान में एकदिवसीय शिविर का किया गया आयोजन
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 18 नवंबर 2022 को दिवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कीरित (गौठान) में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा गौठान का निरीक्षण किया गया।
श्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा कीरित गौठान के कृषि सम्मेलन एवं रा. से.यो. दिवा शिविर में उपस्थित महिलाओं, कृषकों एवं छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गौठान में रोजगार के विभिन्न संभावनाओं के बारे में कहा कि गौठान के आस पास उपलब्ध पराली, गोबर ,गन्ने के छिलके ,गन्ने एवं धान के भूसा आदि से कुटीर उद्योगों का निर्माण किया जा सकता है। कुटीर उद्योग स्थापित होने से आसपास के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार प्रदान किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में श्री संतोष साहू सरपंच ग्राम पंचायत कीरित द्वारा श्री विनोद अग्रवाल जी के कुटीर उद्योग स्थापित किए जाने वाले प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। गौठान अध्यक्ष श्री मोहन लाल चंद्रा ने कुटीर उद्योग के लिए गौठान को देने के लिए सहमति प्रदान किया गया तथा इस कदम की सराहना किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल बर्मन, अर्जुन कुमार चन्द्रा, वासु कश्यप, रितेश चंद्रा,श्रवण कुमार यादव, राजकुमार, मन्नु यादव, गुलशन कुमार ,आयुष चंद्राकर, योगेश बर्मन, रवि चंद्रा, रमेश कुमार एवं शीतल कश्यप उपस्थित थे।