पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ व राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के तत्वाधान में आज दिनांक 06/12/2022 को LIC निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता LIC विकास अधिकारी अरनब मारिक तथा बीमा एवं वित्तीय सलाहकार रोहिणी वैष्णव थे।
मंच संचालन के रूप में B.ed प्रथम वर्ष के छात्र प्रकाश पांडे व हरिनारायण आदित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का पुष्पगुच्छ के स्वागत के द्वारा किया गया। LIC विकाश अधिकारी ने बताया कि जीवन बीमा ऐसा अनुबंध है, जो उन घटनाओं के घटने पर, जिनके लिए बीमित व्यक्ति का बीमा किया जाता है, एक ख़ास रकम अदा करने का वादा करता है। देश में चिट फंड से पैसा कमाने वाले बहुत सारी कंपनियां है जो मूल रकम को दोगुना तिगुना करने का वादा करके व्यक्तियों से पैसा लूटती है। इन सभी कंपनियों से खुद को तथा घर परिवार वालो को सुरक्षित रखना है।
कार्यक्रम में उपस्थित रोहिणी वैष्णव जी ने अपने अनुभव को छात्र छात्राओं के साथ साझा किया।
इस कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक सभी शिक्षक गण सुश्री बबीता मधुकर, धनेश्वरी कुर्रे, यशोदा शांते, स्नेह लता कश्यप, राजनंदनी साहू, शिवरात्रि साहू, सतीश दास महंत, दुर्गेश साहू, अनुभव साहू, भरत लाल बंजारे, अखेंद्र जांगड़े, रामलाल पटेल इत्यादि उपस्थित थे।