पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को “छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस” मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे बोरे-बासी, टमाटर चटनी, ठेठरी मालपुआ, आइरशा, नमकीन, सोहारी सलोनी,गुलगुल भजिया , बोबरा, जिमिकांदा इत्यादि खाने के पकवान बनाकर महाविद्यालय में प्रस्तुत किया गया। तथा विभिन्न खेल जैसे फुगड़ी, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, कित-कित, गोल-मटोल इत्यादि खेल का आयोजन भी किया गया।
महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल जी द्वारा सभी व्यंजन का स्वाद लिया गया तथा बच्चों के उत्साह वर्धन किया गया। खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागी आयुष चंद्राकर, राहुल वर्मन, नवेल, रेशमा, साक्षी, संध्या, कंचन, पारसमणि, करीना, ममता, योगेश्वरी इत्यादि छात्रों ने खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लिया। तथा महाविद्यालय द्वारा विजयी छात्रों को इनाम वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरुण टंडन, मनीष साहू, भरत कुमार बंजारे, सतीश दास महान, दुर्गेश साहू, शिवरात्रि साहू, राजनंदनी साहू, स्नेह लता कश्यप, राजेंद्र विजय वार, अखेंद्र जांगड़े इत्यादि उपस्थित थे।
इस प्रकार पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया।