पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 21/10/2022 को ” ग्लोबल आयोडीन डेफिशियेंसी डिसऑर्डर डे ” मनाया गया।

-

पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 21/10/2022 को ” ग्लोबल आयोडीन डेफिशियेंसी डिसऑर्डर डे ” मनाया गया। इस सत्र इसका थीम ” Thyroid and Communication ” था। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राजेंद्र कुमार विजयवार द्वारा किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आयरन से होने वाला लाभ तथा कमी से होने वाले रोग के बारे में जानकारी दी गई। विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापक अखेंद्र कुमार तथा भरत कुमार बंजारे ने आयोडीन की कमी से होने वाले रोग का गहराई से विवरण दिया जिससे छात्र-छात्राएं जागरूक हुए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री शिवरात्रि साहू, मधु साहू, सतीश दास महंत, दुर्गेश साहू, तरुण टंडन, राजनंदनी साहू, स्नेहलता कश्यप इत्यादि उपस्थित थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]