पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में वन्य जीवन सप्ताह का आयोजन-

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में वन्य जीवन सप्ताह का आयोजन-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को “वन्य जीवन सप्ताह” का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार टंडन सहायक प्राध्यापक विज्ञान संकाय द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लेखन तथा भाषण के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण,जीवन चक्र तथा वन्यजीवों के महत्व को बताया गया।कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में संजय कुमार विश्वकर्मा, वीर अजय (कला संकाय द्वारा) तथा पूनम केसरवानी, मुस्कान (संगणक विभाग) ने तथा निबंध प्रतियोगिता में कुसुम लता, नेहा खूंटे, शीतल कुमारी कश्यप, करीना, कुलदीप जांगड़े, साहिल सतनामी, राजपाल, हिमांशु कुमार, शुभम, शिवदास, अजय (कला संकाय द्वारा) तथा पूनम केसरवानी, प्रीति कश्यप, मुस्कान बंजारे (संगणक विभाग द्वारा) ने भाग लिया।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक विज्ञान संकाय अखेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को वन्य जीव के महत्व तथा उनके संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक शिवरात्रि साहू, मधु साहू, सतीश दास महंत, रामलाल पटेल, राजनंदिनी साहू, स्नेह लता कश्यप इत्यादि उपस्थित थे।
भाषण प्रतियोगिता में वीर अजय प्रथम स्थान, मुस्कान बंजारे द्वितीय स्थान, संजय कुमार विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा निबंध प्रतियोगिता में पूनम केसरवानी प्रथम स्थान, वीर अजय द्वितीय स्थान, तथा शिवदास तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]