पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महात्मा गाँधी जी की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महात्मा गाँधी जी की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं राजेंद्र कुमार विजयवार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना गाया गया। महात्मा गांधी की जयंती पर डॉ. राजेश शर्मा ने कहा सत्यअहिंसा के रास्ते पर चलकर छात्र अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर से होते हुए राछा चौक तक रैली निकाला एवं नारे लगाए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार द्वारा स्वयं सेवकों को गाँधी जी के जीवन व उनके द्वारा किये गये आंदोलन एवं कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ उद्बोधन दिया गया। इसके साथ ही छात्र जीवन एवं पूरे जीवन में गाँधीजी को एक आदर्श मान कर किस प्रकार से सफ़लता हासिल किया जा सकता है इसके संबंध में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शिवरात्रि साहू,सतीश दास महंत, सुश्री राज नंदिनी साहू,श्वेता कश्यप, रामलाल पटेल, अखेन्द्र जांगड़े,भरत बंजारे ,मनीष साहू, तरुण टंडन,यशोदा शान्ते, रजनी साहू एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा है

 

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]