जे. एल. एन.एवं आर. के. एस. एस.महाविद्यालय में “पुलिस जागरूकता कार्यक्रम” का हुआ आयोजन

-

जे. एल. एन.एवं आर. के. एस. एस.महाविद्यालय में “पुलिस जागरूकता कार्यक्रम” का हुआ आयोजन

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय व राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस मुख्यालय जिला-जांजगीर-चाम्पा एवं थाना नवागढ़ के पुलिस अधिकारियों द्वारा ” पुलिस जागरूकता कार्यक्रम ” का आयोजन आज दिनांक 21/09/2022 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामसुन्दर दास जी अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग , विशिष्ट अतिथि श्री विजय अग्रवाल जी पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा ,प्रो. भूपेंद्र पटेल राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक जांजगीर- चाम्पा,श्री भुवनेश्वर केशरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्ण शिक्षा समिति ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा श्री रामसुंदर दास, श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक,एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” गाने पर नृत्य का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन सभी छात्र-छात्राओं व जनसाधारण को अपने अधिकार व समाज में व्याप्त ठगी, धोखाधड़ी व अपराध से जागरूक होने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़, गवर्नमेंट नवीन कॉलेज, जे.एल.डी. कॉलेज खैरताल, वंदे मातरम स्कूल नवागढ़,एस.डी. कॉलेज नवागढ़ के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री रामसुंदर दास जी ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य समाज में अपराध ही ना हो तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण हो। जिला जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम यातायात सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं एवं सामान्यजन में जागरूकता लाना है, उन्होंने कहा हमें सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति को गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा हमें किसी भी स्थिति में मोबाइल का ओटीपी को साझा नहीं करना चाहिए ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर भूपेंद्र पटेल ने कहां की एन.एस.एस के माध्यम से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सकता है जिससे अपराध मुक्त एवं भयमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है। नवागढ़ थाना प्रभारी श्री विवेक पांडे ने साइबर क्राइम से जुड़े जानकारियों को छात्र छात्राओं को बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए बनी हुई है, जो हमेशा तत्पर रहेगी कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने अधिकार एवं कानून के बारे में जानकारी प्रदान करना है जिससे हम अपराध से बच सके। राधाकृष्ण शिक्षा समिति के उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक ने कहा कि इस प्रकार के “पुलिस जागरूकता कार्यक्रम” के द्वारा समाज में लोग कानून के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपराध से मुक्त हो सकेंगे। पुलिस जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। राधाकृष्ण शिक्षा समिति के B.ed प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें नंदनी कुर्रे अन्नपूर्णा कुर्रे प्रेमा राठिया ,सुमन कश्यप, हरि ओम आदित्य ,युवराज मिश्रा, मालती चंद्रा, अनिल कश्यप ,शुभम कश्यप , हरिदेव बंजारे ,राजेश कश्यप, किरण कश्यप तथा हेमलता कश्यप ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दिया। रंगोली प्रतियोगिता में राधाकृष्ण शिक्षा समिति के B.ed प्रथम वर्ष की छात्रा रितिका मतवाले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्नेहा थवाईत सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ ने किया। राधाकृष्ण शिक्षा समिति के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,समाज के लिए उपयोगी जागरूकता कार्यक्रम के लिए हमारा महाविद्यालय हमेशा अग्रसर रहेगा। इस जागरूकता कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय राधाकृष्ण शिक्षा समिति के समस्त प्राध्यापकगण शिवरात्रि साहू, सुश्री बबीता मधुकर ,सुश्रीधनेश्वरी कुर्रे ,राजेंद्र विजयवार,सतीश दास महंत, अखेद्र जांगड़े, ,भरत लाल, रजनी साहू बरातू साहू, मनीष साहू, मनोज बंजारे सुरेश कुमार साहू, मिथेश पांडे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]