अतिथि व्याख्यान(संगणक विभाग)- पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 10/09/2022 को संगणक विभाग द्वारा Online माध्यम से “One Day Guest Lecture” का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री राम रतनखूंटे जी थे। जो शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा जिला सक्ति में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थ है। व्याख्यान का विषय “Network Security With IP Address” था। इस व्याख्यान में महाविद्यालय के संचालक श्री वीके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
सहायक अध्यापक रामरतन कुटे जीने इस व्याख्यान में नेटवर्क के प्रकार, आई.पी. ऐड्रेस, सर्च इंजन तथा नेटवर्क से संबंधित सिक्योरिटी के बारे में छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया। साथ ही IP-address के प्रकार के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक अध्यापक श्री शिवरात्रि साहू द्वारा किया गया। उपसंचालक के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री सतीश दास महंत जी थे। इस तरह कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 10/09/2022 को संगणक विभाग द्वारा Online माध्यम से “One Day Guest Lecture” का आयोजन किया गया।
-
[ays_slider id=1]