पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ में शिक्षक दिवस का आयोजन

-

पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्ण शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल,संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल, डॉ. ऋत्विज तिवारी प्राचार्य राधाकृष्ण शिक्षा समिति , डॉ. राजेश शर्मा प्राचार्य पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

 

पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की डॉ. राधाकृष्णन अंतर-राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दार्शनिक एवं राजनेता ही नहीं बल्कि एक महान शिक्षा शास्त्री भी थे। पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा ने कहा शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। राधाकृष्ण शिक्षा समिति के प्राचार्य डॉ ऋत्विज तिवारी ने कहा कि,डॉ राधाकृष्णन जी की योग्यता को देखते हुए उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल ने कहा डॉक्टर राधाकृष्णन जी का कार्यकाल काफी चुनौती भरा रहा था। क्योंकि एक ओर भारत के चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध हुए,जिसमें चीन के साथ भारत को हार का सामना करना पड़ा ।वहीं दूसरी ओर दो प्रधानमंत्रियों का देहांत भी इन्हीं के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शिवरात्रि साहू, बबीता मधुकर ,यशोदा शान्ते, सतीश महंत, राजेंद्र विजयवार , भरत बंजारे, मधु साहू एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]