पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में पोषण सप्ताह मनाया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कॉलेज को गौरवान्वित किया.

-

राष्ट्रीय पोषण दिवस- पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में विज्ञान व संगणक विभाग के द्वारा दिनांक 06/09/2022 को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया। जिसका थीम “Celebrate a world of flavour” था। तथा जिसका विषय (1)बच्चा और शिक्षा-पोषण भी और शिक्षा भी।,(2) महिला और शिक्षा था कार्यक्रम पर महाविद्यालय के उप. प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक की उपस्थिति में विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक भरत बंजारे तथा तरुण टंडन के द्वारा विभिन्न पोषण पदार्थों का सर्वप्रथम व्याख्यान प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर चित्र कला तथा पोषण सामग्रियां जैसे-अंडा,अनार, दूध, नींबू,आंवला, भुट्टा, प्याज , मूंगफली, केला, चुकंदर, संतरा, नारियल, टमाटर आलू ,चना ,अरहर ,सोया बड़ी, चावल, गेहूं, दही इत्यादि का प्रदर्शन करते हुए उनसे मिलने वाले पोषण तत्व के लाभ व अनियमितता से होने वाले हानि के बारे में बताया गया।

 इस कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी स्वराज कैवतय, प्रसन्नाम सिंह ,निशा खूंटे, संध्या साहू, आयुष चंद्राकर, सतीश जांगड़े ,मुस्कान बंजारे, आकाश भारद्वाज, रिया सिंह, प्रीति कश्यप, पुष्पेंद्र चंद्रा, पूनम केसरवानी, राजा रजक, सुधा साहू,राहुल बर्मन, अरविंद कुमार जांगड़े, तामलेश्वर प्रजापति, विवेक खरे, देवेंद्र, रोहन कपूर, सरस्वती यादव इन विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें विज्ञान एवं संगणक विभाग के समस्त शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]