अंतराष्ट्रीय सेमिनार में गणित विभाग ने दी अपनी सहभागिता।

-

नवागढ़ – संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युगों से गणित में भारत का योगदान के विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन 25/02/2022 को प्रातः 10 बजे से किया गया था।
जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पद्मभूषण तथा फील्ड मेडलिस्ट प्रो. मंजुल भार्गव जी थे उन्होंने भारत के प्राचीन गणितज्ञों द्वारा विश्व में गणित के क्षेत्र में भारत के योगदान पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि गणित का सूत्र जो कि पूर्व में संस्कृत के श्लोंकों एवं कविताओं के माध्यम से होता था उसके विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अंतराष्ट्रीय वेबिनार में पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल,प्राचार्य श्री राजेश शर्मा गणित विभाग के प्राध्यापक तरुण कुमार टण्डन, श्री राजेन्द्र विजयवार, सुश्री रामकुमारी भारद्वाज, सुश्री यशोदा शान्ते,विज्ञान संकाय से श्री कांतिकेश्वर जायसवाल, सुश्री मधु साहू, श्री अरविंद कुर्रे, कम्यूटर साइंस विभाग से श्री भूपेंद्र कुमार देवांगन, श्री सतीश महंत, श्री शिवरात्रि साहू सहित छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]