नैक द्वारा आयोजित कार्यशाला pac कालेजों के लिए अनंतिम प्रत्यायन में सहभागिता

-

 

 

आज दिनाँक 24 /02/2022 दिन गुरुवार को अपराह्न 12 बजे नैक द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।जिसमे मुख्य वक्ताओं के द्वारा महाविद्यालय के ग्रेडिंग सिस्टम, प्रबंधन, महाविद्यालय में संसाधनों की उपलब्धता व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन किया गया। प्रो. अमिया कुमार रथ एडवाइजर नैक, प्रो. जगदीश कुमार चेयरमेन यूजीसी बेंगलूर, डॉ. एस सी शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यशाला में पं.जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ राछाभांठा के सहायक प्राध्यापकों ने भाग लिया। जिसमे कला संकाय से श्री राजेन्द्र विजयवार, सुश्री रामकुमारी भारद्वाज, सुश्री यशोदा शान्ते,विज्ञान संकाय से श्री कांतिकेश्वर जायसवाल, सुश्री मधु साहू, श्री तरुण टण्डन, श्री अरविंद कुर्रे, कम्यूटर साइंस विभाग से श्री भूपेंद्र कुमार देवांगन, श्री सतीश महंत, श्री शिवरात्रि साहू उपस्थित थे

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]