जेएलएन महाविद्यालय राछाभांठा नवागढ़ के नवनिर्मित भवन का डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया कुलपति रायगढ़ ने किया लोकार्पण

-

छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मोहा मन, उत्कृष्ट शिक्षक व छात्र हुए सम्मानित..

नवागढ़- स्थानीय पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया व डॉ.श्रीमती रेणु पटेरिया ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संचालक विनोद कुमार अग्रवाल ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में राधाकृष्णन शिक्षण समिति के संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल, हरिओम अग्रवाल, प्राचार्य डॉ.राजेश शर्मा व प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती व गायत्री माता के पूजन हवन कर किया गया। अभ्यागतों का स्वागत संचालक श्री अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।इस बीच कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटेरिया ने सपत्नीक भवन का विधिवत उद्घघाटन कर महाविद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने निरन्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है शिक्षा के साथ – साथ छात्र -छात्राओं के सर्वांगीण विकास करने हेतु महाविद्यालय का यह अथक प्रयास सराहनीय है। महाविद्यालय के स्वागत से अभिभूत होते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिससे एक शिक्षित व स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। कॉलेज के संचालक विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि नैतिक ,बौद्धिक, समाजिक रूप से छात्रों को शिक्षित करते हुए रोजगार मूलक शिक्षा प्रदान करना प्रथम उद्देश्य है शिक्षित समाज ही कल का भविष्य है। छात्रों में शोध कार्य के प्रति रुचि जागृत करने का प्रयास किया जाएगा। श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल ने कहा कि अंचल के शिक्षा स्तर में उन्नति लाने के लिए रोजगारपरक शिक्षा देना इस कॉलेज का उत्तरदायित्व है। पं. जवाहरलाल नेहरू नवागढ़ के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने महाविद्यालय के विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि सन 2001 में महाविद्यालय का स्थापना हुआ था तब से लेकर आज महाविद्यालय वट वृक्ष की भांति दिखाई दे रहा है, महाविद्यालय परिवार निरन्तर छात्रों के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेगा। कार्यक्रम को हरिओम अग्रवाल जी ने भी सम्बोधित किया। राधा कृष्णन शिक्षण समिति के प्राचार्य डॉ. ऋत्विज तिवारी ने समस्त अतिथियों का स्व रचित कविताओं के माध्यम से आभार व्यक्त किया।कॉलेज संचालक श्री अग्रवाल दम्पति ने कुलपति डॉ.पटेरिया दम्पति का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस बीच उत्कृष्ट प्राध्यापकों व स्टाफ तथा छात्र -छात्राओं को कुलपति डॉ. पटेरिया ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक अभिषेक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में बंसल परिवार तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित छात्र छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]