“HOW TO IMPROVE YOUR MATHEMATICS AND CAREER OPTION FOR MATHS GRADUATES

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 08/02/2022 को “ऑनलाइन गणित गेस्ट लेक्चर” का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता श्री तुलेश्वर साहू जो छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थ है। इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु “How to Improve your Mathematics and career option for Maths Graduates”  था। इस कार्यक्रम का संयोजक सहायक प्राध्यापक तरुण कुमार टंडन के द्वारा किया गया। साथ ही सहायक संयोजक के रूप में सहायक प्राध्यापक कांति केश्वर जायसवाल थे। गणित व्याख्यान के दौरान मुख्य वक्ता कुलेश्वर साहू जी ने विभिन्न क्षेत्रों में गणित के साथ करियर ऑप्शन को बताते हुए छात्र छात्राओं को मोटिवेट किए गणित विषय को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश शर्मा सर,  संचालक वी. के. अग्रवाल सर तथा संचालिका मैम अन्नपूर्णा बंसल जी कार्यक्रम में उपस्थित थे। विज्ञान संकाय की सहायक प्राध्यापिका सुश्री मधु साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागीयो तथा अतिथि वक्ता जी का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]