पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ तथा राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14/09/2023 को कला संकाय के प्रभारी यशोदा शांते व राजेंद्र विजयवार द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा, डॉ रित्वीज तिवारी, उप प्राचार्य सिंपल रजक थे। डॉ राजेश शर्मा ने अपने वाचन में बताया कि 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया। तब से हर साल पूरे देश में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सरकारी दफ्तरों में हिंदी पखवाड़े का आयोजन होता है।
महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं अभिलाषा साहू, प्रीतेश कुर्रे ,आरती कुर्रे, आदित्य, नवल कुमार पंकज, मालती चंद्रा, अल्फा टिक्का, प्रकाश पांडे रजनी रात्रि, अर्जुन चंद्र, शशि लता साहू छात्रों ने हिंदी दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार , बबीता मधुकर, धनेश्वरी कुर्रे, तेरस दिनकर, पुष्कर दिनकर ,भरत लाल बंजारे ,शिवरात्रि साहू, मनीष साहू,सतीश महंत,मनोज बंजारे प्रगति, राम कुमारी, जे. पी. खरे, अनुभव साहू, तरुण टंडन ,स्नेह लता कश्यप ,रजनी साहू उपस्थित रहे।