पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ व राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में “शिक्षक दिवस” कार्यक्रम का आयोजन

-

पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ व राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ” शिक्षक दिवस ” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल जी, दोनो महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश शर्मा तथा डॉक्टर रित्वीज तिवारी, उप प्राचार्य सुश्री सिंपल रजक जी थे।
कार्यक्रम का आयोजन दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुव्यवस्थित सज्जा के साथ किया गया। कार्यक्रम को बांधते हुए छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में यह कहा गया कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए। और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक।


छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण तथा नृत्य का आयोजन भी किया गया। जिससे गागर में सागर भर गया। इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार , सुश्री बबीता मधुकर, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे, श्रीमती ममता साहू, रश्मि मैम, नीलेश सोनी, तेरस दिनकर, पुष्कर दिनकर ,भरत लाल बंजारे ,शिवरात्रि साहू, मनीष साहू,सतीश महंत,मनोज बंजारे प्रगति मैम, राम कुमारी मैम, जे. पी. खरे, अनुभव साहू, तरुण टंडन ,स्नेह लता कश्यप ,रजनी साहू तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]