पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में हर वर्ष की भांति 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस वर्ष ध्वजारोहण महाविद्यालय के संचालक श्री वी.के. अग्रवाल व संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी के द्वारा संपन्न हुआ। महाविद्यालय परिवार तथा सभी छात्र छात्राएं प्रातः काल 7: 00 बजे महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके ध्वज का सम्मान किया।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राजेंद्र कुमार विजयवार के द्वारा मंच-संचालन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के संचालक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि 26 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था। लोकतान्त्रिक प्रणाली के साथ भारतीय संविधान को जोड़ा गया था।