पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 18/01/23 दिन – बुधवार को ई-को क्लब के सदस्य द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई व परिसर में बागवानी का कार्य किया गया।

-

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज दिनांक 18/01/23 दिन – बुधवार को ई-को एनएसएस स्वयंसेवकों एवं ई-को क्लब के सदस्य द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई व परिसर में बागवानी का कार्य किया गया।जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं आयुष, अर्जुन, पंकज, नरेश, हनुमान दास ,पारस मणि ,योगेश ,संध्या, अंजलि, पूनम ,मुस्कान, पुष्पा, कंचन, अमीषा, तानिया उपस्थित थे, जिन्होंने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त व वृक्षारोपण करके कार्यक्रम को सफल बनाया हमारे महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक गण राजेंद्र विजयवार, शिवरात्रि साहू, लखेंद्र जांगड़े ,भरत लाल, दुर्गेश साहू, मनीष साहू ,सतीश महंत, सुश्री सिंपल रजक, सुश्री बबीता मधुकर ,श्री धनेश्वरी कुर्रे उपस्थित थे ।

 

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]