पं.जे.एल. एन. महाविद्यालय द्वारा कीरित गौठान में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

-

पं.जे.एल. एन. महाविद्यालय द्वारा कीरित गौठान में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 1 दिसंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक ग्राम पंचायत कीरित गौठान में आयोजित हुआ। जिसका समापन 7 दिसंबर 2022 को हुआ । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन समारोह में पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार अग्रवाल, राधाकृष्ण शिक्षा समिति के संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल, ग्राम पंचायत कीरीत के सरपंच श्रीमती नंदेश्वरी साहू, गौठान अध्यक्ष श्री मोहन चंद्रा एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष साहू के द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य गौठान में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर आसपास के महिला स्व सहायता समूह एवं छात्र-छात्राओं को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण कर रोजगार प्रदान करना था। इस विशेष शिविर में आसपास के क्षेत्रों के पराली, गन्ने की छिलके, गोबर ,धान का भूसा, कचरे आदि से स्वयं सेवको द्वारा गाय के लिए चारा, गन्ने से गुड़, गोबर से वर्मी कंपोस्ट का का निर्माण किया गया।
श्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा आदर्श ग्रामीण औद्योगिक पार्क का स्थापना हेतु बैठक किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत कीरीत के सरपंच श्रीमती नंदेश्वरी साहू ,सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष साहू , गौठान अध्यक्ष श्री मोहन चंद्रा, ए.डी.ओ. श्री डी.सी. जलतारे ,सचिव ग्राम पंचायत कीरीत श्री आर.एन.कश्यप ,कीरित ग्राम पंचायत के महिला स्व सहायता समूह,महालक्ष्मी समूह, मां कर्मा स्व सहायता समूह, वंदना स्व सहायता समूह, जय मां बम्लेश्वरी समूह,जय मां अंबे समूह, गगन महिला समूह, मां भगवती समूह,एवं जय मां गंगा समूह ने बैठक में भाग लिया ।
श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने आठ प्रकार के प्रोजेक्ट पर चर्चा किया जिसमें वर्मी कंपोस्ट ,गुण एवं गन्ना उत्पादन, नेपियर घास उत्पादन, गोबर से पुट्टी एवं पैंट निर्माण, कुक्कुट चारा निर्माण एवं पेपर से पैलेट निर्माण पर जो समूह कार्य करेगा उसे संस्थान के द्वारा 50% अनुदान राशि का प्रस्ताव दिया गया। श्री अग्रवाल जी ने कहा कि आदर्श गौठान का निर्माण करना एवं अन्य गौठान को प्रेरित करना है। C-मार्ट एवं अमेजन में उत्पादित वस्तुओं को विक्रय करना है तथा समाज में गरीबी को दूर करके बच्चों का भविष्य को सुधारना है। आदर्श ग्रामीण औद्योगिक पार्क का स्थापना एक नया सोच एवं नया व्यवस्था है, जिसे हम छत्तीसगढ़ के 10,000 गौठानो में लागू कर सकते हैं तथा प्रदेश एवं देश में क्रांति ला कर देश को प्रगति की ओर अग्रसर करना है।
श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल ने स्व सहायता समूह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी स्वयं उठाना होगा स्वयं का पैसा लगाएंगे तो मेहनत करने के लिए प्रेरित होंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रजनी साहू ने किया। कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवक राहुल बर्मन, गुलशन चन्द्रा,राजकुमार बर्मन, अरविंद जांगडे, राजा रजक, मन्नु यादव,पंकज कश्यप,तामलेस्वर प्रजापति ,राजकुमार बर्मन,योगेश बर्मन, रोहन बर्मन, रितेश चन्द्रा,सौरभ वैष्णव, रमेश ओगरे, मंजू कश्यप धनेश्वर कश्यप,वासु कस्यप, वीर अजय, अर्जुन चंद्रा, आयुष चंद्राकर, नरेश साहू, सुरेंद्र भारद्वाज, योगेश चन्द्रा, पुष्पेन्द्र चंद्रा, सूर्यप्रताप ,मनीष कुमार, गोवर्धन, गौरव कुमार, तोषण कुमार, गोपी धीवर, विशाल कुमार, पूनम केशरवानी, प्रीति कस्यप, अंजीवनी कोयल, मुस्कान बंजारे, शीतल कस्यप, निधी कश्यप, रंजना कस्यप, संदीप कपूर एवं स्वराज ने भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]