पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में “परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता” का हुआ सफल आयोजन

-

महाविद्यालय स्तर का फुटबॉल प्रतियोगिता,सत्र 2022-23 का आयोजन पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ द्वारा किया गया। “परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता” का शुभारंभ श्री विनोद कुमार अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़, डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, श्री आर .जी. राठौर क्रीड़ा अधिकारी ठाकुर छेदीलाल लाल अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर , श्री मनोज यादव कीड़ा अधिकारी पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के द्वारा किया गया। श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए हमें प्रतिदिन खेल खेलना चाहिए। डॉ.राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय ने बताया कि खेल हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है हम खेल के माध्यम से अपना कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता 7 से 8 अक्टूबर को टी.सी.एल. महाविद्यालय मेंआयोजित हुआ।
इस प्रतियोगिता में शासकीय एम. आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा, शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा ,शासकीय नवीन महाविद्यालय खरौद, चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़, जगरानी देवी महाविद्यालय बाराद्वार, पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ आदि के टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। यह फुटबॉल प्रतियोगिता नॉकआउट सिस्टम से खेला गया, जिसमें ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय एवं शासकीय वेदराम महाविद्यालय के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टी.सी.एल. महाविद्यालय जांजगीर ने शासकीय वेदराम महाविद्यालय को 2/0 के अंतर से पराजित किया ।
विजेता टीम के खिलाड़ी विक्की कहरा, सुमित यादव, सूर्यकांत ,राज, उमाशंकर चंद्रेश, देवानंद एवं अंकुर तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ी मनोज कुमार ,गौतम सिंह ,जगमोहन यादव ,रोहन यादव ,करण कुमार ,अगस्टिन, चमन मिरी । इन विजेता टीम तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री आर. जी.राठौर श्री एस.आर. पटेल तथा श्री मनोज यादव थे।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री भरत बंजारे,श्री मनीष साहू, राजेंद्र विजयवार, अखेन्द्र जांगड़े का विशेष योगदान रहा।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]