पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ एवं राधा कृष्ण शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

-

 

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में दिनांक 08/03/2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अति उत्साह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल जी, राधाकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय की संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा जी तथा संस्था के समस्त सम्मानीय शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें | महाविद्यालय के संचालक वी .के. बंसल जी ने इस अवसर पर अपनी अभिव्यक्ति में महिलाओं की सर्वस्व उत्थान की बात कही तथा उन्हें शुभकामनाएं दी । महाविद्यालय की संचालक , श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी ने अपने अभिव्यक्ति में नारी की महत्त्व को उजागर करते हुए उनके प्रति सम्मान भाव रखने की प्रेरणा दी | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा जी ने “यात्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तंत्र देवता” वाक्य से संबोधित करते हुए नारी की महिमा तथा उनके प्रति आदर भाव रखने का संदेश दिया । पंडित जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय के संचालक वी .के. बंसल जी तथा राधाकृष्ण शिक्षा समिति के संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्टाफ को सप्रेम भेंट प्रदान कर पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया गया।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

12वीं पास होने के बाद आप क्या करना चाहते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]