पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 26/02/2022 को कंप्यूटर साइंस विभाग विषय “INTERNET OF THINGS” पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के व्याख्याता श्री राम रतन खुंटे(सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर) थे। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शिवरात्रि साहू द्वारा किया गया। तथा उपसंचालक के रूप में कंप्यूटर साइंस के सहायक प्राध्यापक श्री भूपेंद्र देवांगन तथा श्री सतीश दास महंत थे।
इस कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक श्री वी.के. अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा जी, संचालिका श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी, सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता श्री रामरतन खुंटे जी ने बताया इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मदद से आप सिक्योरिटी, गार्डनिंग, म्यूजिक, ऑटोमोबाइल, किचन सभी डिवाइसेज को एक-साथ कनेक्ट कर के कई काम कर सकते हैं। इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए एप्लिकेशन्स: स्मार्ट होम: स्मार्ट होम IOT की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है। प्राचार्य डॉ.राजेश शर्मा जी ने इंटरनेट की मानव जीवन में उपयोगिता को बताया।
इस प्रकार एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 26/02/2022 को कंप्यूटर साइंस विभाग विषय “INTERNET OF THINGS” पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया।

-
[ays_slider id=1]
इसे भी पढे ----
वोट जरूर करें
Sorry, there are no polls available at the moment.